How to two - step- verification on google account. / गूगल अकाउंट को टू स्टेप वेरिफिकेशन केसे करे.

How to two - step- verification on google account. / गूगल अकाउंट को टू स्टेप वेरिफिकेशन केसे करे.

 

How to two - step- verification on  google account.








हेल्लो दोस्तों, आप सब केसे हो । आशा है कि आप सब अच्छे ही होगे। आज में आप सभी के लिए बहुत बहुत बढ़या पोस्ट ले आया हूं। आज की पोस्ट आपको बहुत अच्छी ओर आपको काम आ सकती है। पोस्ट को जरूर पढ़ें। 



आज में आप सभी से गूगल अकाउंट को two step verification code के बारे में जानकारी देने वाला हूं।  ओर two step verification code को स्टेप बाय स्टेप चालू करना बताएंगे। two step verification code को गूगल अकाउंट से जोड़कर अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। यदि, आपका गूगल अकाउंट भविष्य में हैककर हैक करता है। तभी हैक कभी नहीं कर सकता है।  आपका गूगल अकाउंट अपने सिक्योर कर लिया है। आपका गूगल अकाउंट तभी सुरक्षित होता है। जब अपने अपने गूगल अकाउंट को two step verification code से लिंक किया है। 



गूगल अकाउंट यूजर को two step verification code को  चालू करना चाहिए।  




https://devineknowlegde.stores.instamojo.com/product/48234/devine-knowledge





Watch video:


                         





Step:1







गूगल अकाउंट को लॉगिन करने के बाद  क्रोम को ओपन करे। क्रोम में गूगल अकाउंट का लोको पे क्लिक करें।  जैसे ही आप क्लिक करते हो। एक नया पेज खुल जायेगा। ऊपर दिखाई दे रहा है कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा। 



सिक्योरिटी ऑप्शन पे क्लिक करें। 




Step:2







सिक्योरिटी ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद डाउन पेज में जाए। गूगल अकाउंट के बहुत सारे ऑप्शन दिए गए हैं।  आप को 2 step verification के ऑप्शन पे आए ओर एक बार क्लिक कीजिए। 




Step:3








2 step verification के ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आप को एक नया पेज दिखाए देगा। जिस में    गूगल अकाउंट का टू स्टेप वेरिफिकेशन का पेज खुल जायेगा। टू स्टेप वेरिफिकेशन को चालू करने के लिए अगल स्टेप पे जाने के लिए । 


 Get started को क्लिक कीजिए




Step:4





 गूगल अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन को चालू करने के लिए आप को जीमेल आईडी ओर पासवर्ड मगा जायेगा।  आप सही पासवर्ड को डाले ओर नेक्स्ट बटन को क्लिक कीजिए। 


यदि, आप का पासवर्ड गलत या आप भूल गए हो तो forgot password को क्लिक कीजिए। ओर नया पासवर्ड क्रिएट करे।  गूगल अकाउंट में लॉगिन करें। 




Step:5





गूगल अकाउंट के लिए 2 step verification के ऑप्शन को चालू करने के लिए सबसे पहले आप को try it now को क्लिक कीजिए।




Step:6





Google account पे 2 step verification को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए आप को सबसे  पहले फोन नंबर डाले ।


आपको इस माध्यम से मैसेज प्राप्त करना चाहते हैं। 


टेक्स्ट मैसेज , फोन कॉल 


दोनों में से किसी एक ऑप्शन को क्लिक कीजिए। 


ओर….


Send bottan press 




Step:7





गूगल अकाउंट को 2 step verification को फोन से लिंक करने के लिए उसी नंबर पे one time password को  भेजा जाएगा।


आप को जिस माध्यम से मैसेज या फिर रिप्लाइ आया है।  उन को ओपन करे ओर कोड को इंटर करे।


ओर…..


NEXT बटन को दबाएं।




Step:8





Google account पे 2 step verification के ऑप्शन चालू करने के लिए आप को टर्न ओन  बटन को दबाएं। 



गूगल अकाउंट  टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड से  मोबाइल नंबर पे लिंक हो चुका है। आपका गूगल अकाउंट सिक्योर बन जाएगा। 




Thank for reading and watching








Important information:




गूगल अकाउंट 2 step verification  से लिंक मोबाइल नंबर किया जाता है। तब आप को हर लॉगिन पे 2 step verification के ऑप्शन पे एक ओटीपी आएगा।  ऐसे में आपका गूगल अकाउंट कभी भी हैक नहीं हो पाएगा।





  


Post a Comment

0 Comments