How to delete a google account , email and gmail account permanently.
हेल्लो दोस्तों , आप की पोस्ट आप सभी के लिए बेस्ट होने वाली है। आज में गूगल अकाउंट के बारे में जानकारी देने वाला हूं। साथ में गूगल अकाउंट को ईमेल आईडी अकाउंट , जीमेल आईडी अकाउंट सभी एक ही अकाउंट का भाग है। आज में गूगल अकाउंट , ईमेल अकाउंट ओर जीमेल आईडी अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर पताएगे।
हमारे पास बहुत से गूगल अकाउंट क्रिएट किए हुए है, उन में से कुछ गूगल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते है लेकिन डिलीट करने का कोई जानकारी नहीं होती है। तो, आज की यह पोस्ट में आप गूगल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट केसे करते है ,उसी के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Watch video:
Step:1
आप जिस गूगल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हो। उसी गूगल अकाउंट को लॉगिन करना होगा। लॉगिन होने के बाद आप को सेटिंग में जाना है। सेटिंग में अकाउंट ऑप्शन पे क्लिक कीजिए। उसके बाद आप को कुछ अकाउंट दिखाए देगे। आप को गूगल को चूस करना है ओर एक बार क्लिक कीजिए।
गूगल ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद ही आप को एक नया पेज खुल जायेगा। आप जिस गूगल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं उसी का अकाउंट खुला होना चाहिए ओर पेज खुल जायेगा। आप को ऊपर दिखाई देगा। कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा।
डाटा and personalization option पे एक बार क्लिक कीजिए।
Step:2
डाटा and personalization option पे एक बार क्लिक करने के बाद ही आपको बहुत सारे ऑप्शन। दिखाए देगा। आप को डिलीट a service or your account पे आना है। अगर आप गूगल अकाउंट की सारी डाटा सेव कर्णचहते हो तब आप को उसी पेज में data download पे क्लिक करना होगा। ओर जीमेल आईडी ओर पासवर्ड डालने के बाद आप को जो भी डाटा डाउनलोड करना है उने चूस करे ।
Delete a service or your account पे क्लिक करे ।
Step:3
Delete a service or your account पे क्लिक करने के बाद डिलीट your Google account का पेज खुलेगा। उसी पेज में। डाउन में delete your account पे एक बार क्लिक कीजिए।
Step:4
आप अपने गूगल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं उसी गूगल अकाउंट का जीमेल आईडी ओर पासवर्ड पुसा जायेगा। अगर आप का जीमेल आईडी उसी अकाउंट में है तो फिर आप को पासवर्ड डालने के बाद next बटन को एक बार क्लिक कीजिए।
Step:5
आपका गूगल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने का फाइनल ऑप्शन पे आ जायेगा। आप को एक बार जरूर देखना चाहते कि आप का गूगल अकाउंट सही है। जो आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं।
Yes yes पे क्लिक कीजिए
ओर….
Delete account option पे क्लिक कीजिए ।
Thank for reading and watching.
Important information:
गूगल अकाउंट एक बार परमानेंटली डिलीट करने के बाद वापस उसी जीमेल आईडी को लाना या फिर उसी जीमेल आईडी बना नहीं सकते है। गूगल अकाउंट का जीमेल आईडी एक व्यक्ति बहुत सारे बनना सकता है। लेकिन एक ही जीमेल आईडी एक बार ही बना पाएगा।

0 Comments